आखिर क्यों कम हुई बाबर आजम की सैलरी?

बाबर आजम का 31वां बर्थडे भी उनके पिछले दो बर्थडे से अलग नहीं रहा. इस बार भी एक बुरी खबर का साया उन्हें वैसे ही घेरे रखा.

इस बार बर्थडे से पहले बाबर आजम की सैलरी कम कर दी गई

बाबर आजम इस साल 31 साल के हो गए हैं. लेकिन 31वें बर्थडे से पहले उनकी सालाना सैलरी में लाखों रुपये की कटौती कर दी गई है.

PCB ने ये फैसला उनके परफॉर्मेन्स के आधार पर किया है. बाबर अक्टूबर में अपना बर्थडे मना रहे हैं.

लेकिन, उन्हें सैलरी कम होने की बुरी खबर दो महीने पहले यानी कि अगस्त में ही पता चल गई थी

जब PCB ने खिलाड़ियों के नए कॉन्ट्रेक्ट में उन्हें ग्रेड ए से हटाकर ग्रेड बी में डाल दिया था.

मोहम्मद शमी ने सेलेक्टर्स पर निकाली भड़ास, दिए बड़ा बयान