हवा महल को क्यों दिया गया... भगवान कृष्ण के मुकुट का आकार

हवा महल को इसे ‘पैलेस ऑफ विंड्स’ भी कहा जाता है

यह राजपूतों ते शाही विरासत, वास्तुकला, संस्कृति और भक्ति के अद्भुत मिश्रण का प्रतीक है.

जयपुर के राजा सवाई प्रताप सिंह ने साल 1799 में हवा महल को बनवाया था.

प्रताप सिंह भगवान श्रीकृष्ण के परम भक्त थे. इसलिए उन्होंने हवा महल का निर्माण भगवान कृष्ण के मुकुट जैसी आकृति का बनवाया.

उस दौरान पर्दाप्रथा थी. इसलिए उन्होंने सैंकड़ों झरोखे और खिड़कियों वाला महल बनवाया.

ताकि राजपूती महिलाएं उत्सवों को देख सकें.

हार्दिक पांड्या की नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे आपके होश!