क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं.
सचिन विश्व क्रिकेट में अपनी बादशाहत कायम करने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी जमकर धूम मचा चुके है.
लेकिन क्या आप ये जानते है कि 2008 में हुए IPL के पहले सीजन में सचिन को नीलामी में नहीं उतारा गया था. इसका एक बड़ा और काफी अहम कारण था.
दरअसल, तत्कालीन BCCI वाइस प्रेसिडेंट और IPL चेयरमैन ललित मोदी को इस बात चिंता थी कि क्रिकेट के भगवान सचिन और बाकी दिग्गज खिलाड़ियों की बोली कैसे लगाएंगे?
BCCI के मन में भी यह डर था कि कहीं इनकी बोली लगने से क्रिकेट को धर्म मानने वाले फैन्स नाराज ना हो जाएं.
फिर ललित मोदी ने इसका एक धांसू तोड़ निकालते हुए सुझाव दिया कि सचिन समेत कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को ऑक्शन में ही ना भेजा जाए.
यह बात BCCI अधिकारियों को भी पसंद आई और इसको मंजूरी मिल गई, इसके बाद सचिन समेत 5 खिलाड़ियों को कुछ फ्रेंचाइजी ने पहले ही बतौर मार्की प्लेयर अपनी टीम में शामिल कर लिया.
सचिन को मुंबई इंडियंस, गांगुली को कोलकाता नाइट राइडर्स, सहवाग को दिल्ली डेयरडेविल्स, द्रविड़ को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और युवराज को किंग्स इलेवन पंजाब ने साइन किया.
T20 World Cup 2024: MI के यह 4 दिग्गज विश्व कप में भी मचाएंगे तबाही!