सैफ अली खान के पिता को नाम से ‘नवाब’ हटाने पर क्यों होना पड़ा था मजबूर?

सैफ अली खान अपने ऊपर हुए हमले को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.

हालांकि वो रिकवर हो रहे हैं और उनके जल्द घर वापस आने की उम्मीद है.

चलिए जानते है वो किस्सा जब सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान ने अपने नाम के आगे से नवाब हटा दिया था.

इसी वजह से सैफ अली खान के नाम के टाइटल में नवाब शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाता है

सैफ अली खान ने बताया था,1971 में भारत में सभी रियासतों को खत्म कर दिया गया था. 

 उसी साल पिता ने इंडियन क्रिकेट टीम की कैप्टेंसी भी खो दी थी. 

इसके साथ-साथ उसी साल उन्होंने अपना नाम भी बदल लिया था. 

उनके सिग्नेचर में भी पटौदी हुआ करता था,पूरी जिंदगी उनको इसी नाम से बुलाया जाता था

 लेकिन उसी साल भारत सरकार ने इस पदवी को गैर कानूनी घोषित कर दिया था. 

इसके बाद उन्होंने अपने नाम के टाइटल से नवाब हटाकर खान कर दिया और इसी नाम से उनको बुलाया जाने लगा

सैफ अली खान की बढ़ी मुश्किलें! पटौदी फैमिली की 15000 करोड़ की संपत्ति पर सरकार करेगी कब्जा