क्यों नहीं होती है हिंदू धर्म के इन देवताओं की पूजा?
शास्त्रों में यह वर्णित है कि घर में किस विधि के साथ देवी-देवताओं को स्थापित कर उनकी आराधना करनी चाहिए.
वहीं, हिन्दू धर्म में कुछ ऐसे देवता भी हैं जिनकी पूजा करना वर्जित माना गया है
क्यों नहीं होती है इंद्रदेव की पूजा?
इंद्र किसी देवता का नाम नहीं है बल्कि इंद्र एक उपाधि है.जैसे किसी राज्य का राजा बदलता रहता है ठीक वैसे ही, इसी कारण से इंद्र की पूजा नहीं होती है
क्यों नहीं होती है ब्रह्म देव की पूजा?
एक बार ब्रह्मा ने यज्ञ के दौरान माता सरस्वती की प्रतीक्षा न करते हुए पत्नी के स्थान पर किसी और को बैठा लिया था, जिसके बाद माता सरस्वती ने ब्रह्म को सृष्टि में न पूजे जाने का श्राप दिया था
क्यों नहीं होती है यमराज की पूजा?
यमराज मृत्यु के देवता हैं ऐसे में अगर उनकी पूजा की जाए तो वह भक्ति के बदले मृत्यु ही दे सकते हैं