कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हुईं किरण चौधरी ने दिया इस्तीफा,क्या जाएंगी राज्यसभा?
हरियाणा में कुछ महीने पहले
कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं किरण चौधरी ने
विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है.
अब उनको बीजेपी की ओर से राज्यसभा भेजे जाने की चर्चाएं तेज हो गई हैं.
हरियाणा में बुधवार को राज्यसभा चुनाव के नामांकन का अंतिम दिन है.
उससे पहले मंगलवार को बीजेपी अपने उम्मीदवार का ऐलान कर सकती है.
ऐसे में किरण चौधरी का दावा सबसे मजबूत माना जा रहा है.
किरण चौधरी के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने उनका इस्तीफा भी मंजूर कर लिया है.