Wimbledon 2025: कितने रुपये की आती है विंबलडन की एक टिकट...
टेनिस का सबसे पुराना टूर्नामेंट विंबलडन इंग्लैंड में चल रहा है. 148 साल पुराने ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट का यह 138वां संस्करण है.
चलिए जानें कि इसके टिकट में कितना पैसा लगता है.
विंबलडन का आयोजन ऑल इंग्लैंड क्लब के द्वारा आयोजित किया जाता है.
विंबलडन के सबसे सस्ते फाइनल टिकट की बात करें तो इसके सबसे सस्ते टिकट का दाम यानि ग्राउंड पास 2,330.85 रुपये का है.
कोर्ट नंबर 1 में टिकट के दाम 4,660.69 रुपये है. इसके बाद 6,409.29 रुपये, 6,990.57 रुपये है.
वहीं सेंटर कोर्ट को दो अलग-अलग रो के पास के दाम 27,962.28 रुपये और 34,370.30 रुपये है.
वहीं सेंटर कोर्ट के टिकट का प्राइस 36,704.68 रुपये है. पिछले साल के फाइनल मैच के टिकट की बात करें तो फाइनल मुकाबले की हाईएस्ट कीमत 12 लाख रुपये से ज्यादा थी.
ऐसा दावा किया गया था यह इतिहास के किसी टेनिस टूर्नामेंट का सबसे महंगा मैच साबित हुआ था.
इस बार के टिकट के दाम का अभी खुलासा नहीं हुआ है. अगर कोई पूरा टूर्नामेंट देखने की ख्वाहिश रखता है