Wimbledon 2025: कौन कराता है विंबलडन का आयोजन...
विंबलडन का आयोजन ऑल इंग्लैंड क्लब के द्वारा आयोजित किया जाता है.
यह इकलौता ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट है, जिसका आयोजन कोई नेशनल टेनिस एसोसिएशन नहीं करता है.
इस क्लब की स्थापना 1868 में हुई थी. टेनिस से पहले इसे क्रॉकेट कहा जाता है.
ऑल इंग्लैंड टेनिस व क्रॉकेट क्लब की शुरुआत छह लोगों ने मिलकर की थी.
बाद में इन्हीं ने आगे चलकर 1877 में विंबलडन टूर्नामेंट शुरू किया. आज इस क्लब में 500 मेंबर्स शामिल हैं.
कितने ब्लॉक पत्थरों से बना है गीजा पिरामिड? और किसने बनाया
Learn more