तो चलिए जानते है कि, बिना ATM के कैसे निकाले कैश?

– सबसे पहले ATM में जाकर आपको UPI Cardless Cash/QR Cash ऑप्शन का चयन करना होगा.

– इसके बाद आपको यहां पर अमाउंट दर्ज करना होगा.

अमाउंट एंटर करने के बाद आपके सामने QR Code आ जाएगा.

फोन में मौजूद किसी भी ऐप का इस्तेमाल करके आपको QR Code स्कैन करके पेमेंट करनी होगी.

QR Code स्कैन करने के बाद आपको UPI PIN दर्ज करना होगा

सभी स्टेप फॉलो करने के बाद आपको कैश मिल जाएगा.

Cash Withdrawal Without Card: अब बिना कार्ड के भी ATM से निकाल सकेंगे कैश, इस आसान प्रोसेस को करें फॉलो

READ MORE