महिलाओं को करना पड़ता है घूंघट, जब इस मंदिर में होता है भगवान शिव का भस्म से श्रृंगार

भगवान शिव उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में विराजमान हैं

इस मंदिर में हर रोज बाबा के भक्तों की भीड़ उनके दर्शन के लिए जुटती है

खासतौर पर सुबह 4 बजे की भस्म आरती देखने के लिए लोग पहले से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तक कराते हैं

मगर इस आरती में शामिल होने की कुछ शर्ते हैं, जिनमें सबसे पहली शर्त यही है कि इस आरती को औरतें नहीं देख सकतीं.

जब यह आरती होती है तो औरतों को घूंघट करना पड़ता है। मगर ऐसा क्यों होता है चलिए जानते है.

भगवान की आरती चिता की राख से होती है इसलिए इस आरती को महिलाएं नहीं देख सकती।

इस आरती को पुजारी केवल एक वस्त्र, जो बिना सिला हुआ हो, उसी में कर सकते हैं

बात लोकतंत्र की: जानिये कितनी महिलाएं,कितने पुरुष और फर्स्ट टाइम वोटर्स तय करेंगे सरकार…