एशिया के इन देशों की महिला कभी नहीं बन सकती प्रधानमंत्री, जानें वजह?

एशिया में जहां एक ओर कुछ देशों ने महिलाओं को सशक्त नेतृत्व का अवसर दिया

वहीं कई देश आज भी पितृसत्तात्मक सोच और धार्मिक प्रतिबंधों की जंजीरों में जकड़े हैं.

सऊदी अरब, कतर, और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) जैसे देशों में संविधान या शासन प्रणाली महिलाओं को प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति बनने की अनुमति ही नहीं देती है.

इन देशों में राजशाही का शासन है, जहां सत्ता का हस्तांतरण केवल पुरुष शाही परिवारों के भीतर होता है.

महिलाएं यहां कुछ मंत्रिपदों तक जरूर पहुंची हैं, लेकिन देश की सर्वोच्च कार्यकारी कुर्सी से अभी भी बहुत दूर हैं.

उत्तर कोरिया में किम परिवार की सत्ता ने किसी महिला को अब तक नेतृत्व का मौका नहीं दिया है.

एक दिन में कितना निकाला जा सकता है कैश, जानिये क्या है Income Tax नियम