Women's Day: कभी पुरुष करते थे पिंक कलर का इस्तेमाल

पिंक कलर को महिलाओं से जोड़कर देखा जाता है. लेकिन एक वक्त पर इसे पुरुषों के लिए इस्तेमाल किया गया था.

एक वक्त पर पिंक कलर को शक्ति, रॉयल्टी और हाई क्लास की पहचान माना जाता था. इसे खासतौर पर पुरुष धारण करते थे.

कब हुई पिंक कलर की खोज

पिंक कलर पहली बार 800 BC में होमर की Odyssey में पहचाना गया था.

इसके बाद 17वीं सदी में ग्रीक बॉटनिस्ट के फूलों के किनारों के व्याख्यान के लिए इस रंग का इस्तेमाल हुआ था.

पिंक कलर को यूरोप में शक्ति और जोश के लिए इस्तेमाल करते थे. 18वीं शताब्दी तक इस रंग को किसी भी लिंग से जोड़कर नहीं देखा जाता था.

उस दौर में इसे पुरुष और महिला दोनों ने पहना.

14 की उम्र में मिस इंडिया बनी इस एक्ट्रेस का पति था धोखेबाज