Women’s Day Special: आपको है women centric stories की तलाश, तो देंखे ये TV serials...
8 मार्च को देश भर में महिला दिवस मनाया जाएगा.
महिला दिवस के दिन हमारे जीवन में महिलाओं की क्या भूमिका है, उनका क्या योगदान रहा है और उनके महत्व को याद किया जाता है.
टीवी सीरियल में महिलाओं की कहानी या उनकी भूमिका को क्रेंद में रखकर सीरियल की कहानी को दिखाया गया है.
जिसमें गांव की एक लड़की की कहानी को दिखाया गया है, जो अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष करती है.
इमली (इमली)
जिसमें जेनिफर विंगेट ने माया का किरदार निभाया था, माया एक मशहूर बिजनेस वूमन थी, जो अपने काम और चीजों को लेकर बहुत डिसिप्लिन रहती है
माया (बेहद)
अनुपमा- रुपाली गांगुली काफी संघर्षों के बाद अपने हक के लिए लड़ती है और अपने डांस करने की इच्छा को पूरा करती है
अनुपमा (अनुपमा)
शादी के बाद बोंदिता के पति यानी अनिरुद्ध रॉय चौधरी उसे पढ़ाई और आगे बैरिस्टर बनने के लिए प्रेरित करते हैं
बोंदिता (बैरिस्टर बाबू)
'गुम है किसी के प्यार में' सई के किरदार को भी महिला के मजबूत भूमिका निभाने वाली महिला के रूप में प्रस्तुत किया गया है
सई (गुम है किसी के प्यार में)
Bhool Bhulaiya 3 में बनेगी National Crush के साथ Kartik की जोड़ी
Learn more