World Hepatitis Day 2023 जानें इसके लक्षण से लेकर कारण तक सब कुछ

क्या है हेपेटाइटिस? हेपेटाइटिस Liver में होने वाली सूजन है, जो वायरस, शराब के सेवन, विषाक्त पदार्थों या कुछ दवाओं सहित विभिन्न कारकों के कारण हो सकती है।

यह दिन नोबेल-पुरस्कार विजेता वैज्ञानिक डॉ. बारूक ब्लमबर्ग के जन्मदिवस के मौके पर मनाया जाता है जिन्होंने हेपेटाइटिस बी वायरस (HBV) का टीका बनाया था

क्यों मनाया जाता है Hepatitis Day?

– थकान और कमजोरी – त्वचा और आँखों का पीला पड़ना – पेट में दर्द और बेचैनी – मतली और उल्टी – भूख की कमी – गहरे रंग का यूरिन – हल्के रंग का मल – जोड़ों का दर्द – बुखार

हेपेटाइटिस के लक्षण

हेपेटाइटिस के कारण

वारयल इन्फेक्शन्स, शराब और नशीली दवाएं, मेटाबॉलिक डिजीज, ऑटोइम्यून डिजीज

कैसे करें हेपेटाइटिस की पहचान

वायरल हेपेटाइटिस और हेपेटाइटिस के एक्यूट कारणों का पता लगाने के लिए व्यक्ति का ब्लड टेस्ट और लाइव बायोप्सी पर्याप्त है

हेपेटाइटिस में रखें इन बातों का ध्यान

आहार, गतिविधि,  ड्रग्स अगर किसी को हेपेटाइटिस Aऔर E है और लगातार मल की समस्या बनी हुई है, तो आइसोलेशन जरूरी है

WATCH MORE 

क्या अपने कभी बनाया है राजस्थान लड्डू चूरमा?