World Richest Woman: बेहद सुंदर हैं दुनिया की सबसे अमीर महिला, दिल खोलकर लुटाती हैं पैसे

वॉलमार्ट की एलिस वॉल्टन दुनिया की सबसे रईस महिला हैं.

उनके पास 102 बिलियन अमेरिकी डॉलर की कुल संपत्ति है.

एलिस वॉल्टन दुनिया की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी वॉलमार्ट के फाउंडर सैम वॉल्टन की बेटी हैं.

बीते एक साल में एलिस की संपत्ति में 46 परसेंट तक का इजाफा हुआ है, इसके पीछे वजह वॉलमार्ट के शेयरों में आया गजब का उछाल है.

उन्हें आर्ट पीस खरीदना और घोड़े पालने का शौक है.

उन्होंने अपना पहला आर्टवर्क पिकासो की पेंटिंग की प्रतिकृति महज दस साल की उम्र में 2 अमेरिकी डॉलर में खरीदी थीं.

वॉल्टन के आर्ट कलेक्शन की कीमत ही लगभग 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर है.

Cheapest Recharge: Jio या BSNL, 100 रुपये में कौन दे रहा बेहतर रिचार्ज प्लान?