प्रयागराज में लगा 300 किमी वाला दुनिया का सबसे लंबा जाम?

प्रयागराज में तकरीबन 300 किलोमीटर का जाम लग चुका है.

इस जाम को दुनिया का सबसे बड़ा जाम कहा जा रहा है.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित हो रहा महाकुंभ जैसे-जैसे अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच रहा है.

वैसे-वैसे श्रद्धालुओं का आवागमन बढ़ता जा रहा है. और आलम यह हो चुका है कि अब लोगों को प्रयागराज में  एंट्री तक के लिए घंटों वेट करना पड़ रहा है.

मध्य प्रदेश के जबलपुर से प्रयागराज तक के 350 किलोमीटर के पूरे रूट में जाम लग चुका है.

गाड़ियां बिल्कुल रेंग-रेंग कर चल रही हैं. मिनटों की दूरी घंटों में तय हो रही है.

यह पहला मौका नहीं है इस तरह का जाम लगा है. साल 1980 में फ्रांस के ल्योन-पेरिस के बीच 175 किलोमीटर का लंबा जाम लग गया था.

भारी बर्फबारी के कारण लगा था. इसे अब तक दुनिया का सबसे लंबा जाम कहा जाता है.

कौन हैं मोहन सिंह बिष्ट? जो बन सकते हैं दिल्ली विधानसभा के स्पीकर