आपने सिर्फ 4 तरह के मौसम का ही लुफ्त उठाया होगा, वसंत, ग्रीष्म, शरद और सर्दी
लेकिन क्या आप इस देश के बार में जानते है जहां 72 तरह के मौसम का लुफ्त उठाया जाता है
ये देश है जापान, जहां माइक्रो- मौसम की अवधारणा से ऋतुएं तय होती है
जापानी कैलेंडर 72 मौसमों (72 Micro Season in Japan) में बंटा हुआ है. यूं तो जापानी कैलेंडर में वही 4 मौसम हैं, जिनके बारे में हम जानते हैं.
सारे मौसम 6 भागों में बंटे हुए हैं, जो 24 सेक्की बनाते हैं. ये सब-सीजन 15 दिन लंबे होते हैं.
ये 24 सेक्की यानी मौसम ‘3 को’ में बांटे जाते हैं, जो कुल ’72 को’ बनते हैं.
यहां ‘को’ का अर्थ है माइक्रो सीजन. एक ‘को’ 5 दिनों का होता है.
ये मौसम जापान के इकोसिस्टम को संगीत के लय की तरह दर्शाते हैं.
ये प्रत्येक मौसम उस समय की प्राकृतिक दुनिया में होने वाली वास्तविक घटनाओं से संबंधित होते हैं.
जैसे बांस के अंकुर फूटना, और गेहूं का पकना. ऐसे में जापान में ये माना जाता है कि कुछ ही दिन में नया मौसम आ जाता है जो नए मौके लेकर आता है.
कौन है संजय दत्त की बेटी, जो फिल्मों में नहीं करना चाहती हैं काम
WATCH MORE
Learn more