WPL 2025:  RCB की एलिस पेरी ने बनाया ये महारिकॉर्ड

WPL 2025 में एलिस पेरी का जलवा जारी है. 

RCB की ये स्टार ऑलराउंडर न केवल अपनी टीम को जीत दिला रही हैं, बल्कि नए-नए रिकॉर्ड भी बना रही हैं.

 90 रन की शानदार पारी खेलकर WPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गई हैं. 

अब तक उनके नाम 835 रन दर्ज हो गए हैं. 

महिला प्रीमियर लीग में 800 से ज्यादा रन बनाने वाली वो एकलौती क्रिकेटर हैं. 

पेरी की तूफानी पारी के दम पर आरसीबी ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 20 ओवर में 180 रन बनाए जबकि टीम की कप्तान स्मृति मंधाना सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गई थीं.

IPL 2025: CSK ने टीम में अचानक कराई इस दिग्गज की एंट्री