Yash Birla Look: बेटे की शादी में दूल्हे से ज्यादा लाइमलाइट ले गए पापा, पहना ये खास डायमंड नेकलेस
Yash Birla Look: बेटे की शादी में दूल्हे से ज्यादा लाइमलाइट ले गए पापा, पहना ये खास डायमंड नेकलेस
बिरला ग्रुप के चेयरमैन यशोवर्धन बिड़ला सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
बिरला ग्रुप के चेयरमैन यशोवर्धन बिड़ला सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
3 नवंबर को यश के बेटे वेदांत और तेजस की वेडिंग का रिसेप्शन रखा गया था. ये रिसेप्शन बहुत ही ज्यादा ग्रैंड था.
3 नवंबर को यश के बेटे वेदांत और तेजस की वेडिंग का रिसेप्शन रखा गया था. ये रिसेप्शन बहुत ही ज्यादा ग्रैंड था.
रिसेप्शन में पूरा बॉलीवुड आया था. जहां बॉलीवुड सेलेब्स अपने लुक्स की वजह से छाए हुए हैं वहीं दूसरी तरफ यश से पूरी महफिल लूट ली है
रिसेप्शन में पूरा बॉलीवुड आया था. जहां बॉलीवुड सेलेब्स अपने लुक्स की वजह से छाए हुए हैं वहीं दूसरी तरफ यश से पूरी महफिल लूट ली है
यश के लुक की बात करें तो सबकी नजरें उन्हीं पर टिकी हुई है. उन्होंने ब्लैक सूट पहना था.
यश के लुक की बात करें तो सबकी नजरें उन्हीं पर टिकी हुई है. उन्होंने ब्लैक सूट पहना था.
उन्होंने इसके साथ जूलरी भी पहनी थी. उन्होंने डायमंड का चोकर पहना था. इस चोकर में ग्रीन एम्रल्ड और फ्लोरल पैटर्न वाला पेंडेंट भी था.
उन्होंने इसके साथ जूलरी भी पहनी थी. उन्होंने डायमंड का चोकर पहना था. इस चोकर में ग्रीन एम्रल्ड और फ्लोरल पैटर्न वाला पेंडेंट भी था.
यश की पत्नी अवंती के लुक की बात करें तो उन्होंने बेज और पीच शेड का लहंगा पहना था. जिसपर एम्ब्रॉडयरी से फ्लोरल पैटर्न बने थे.
यश की पत्नी अवंती के लुक की बात करें तो उन्होंने बेज और पीच शेड का लहंगा पहना था. जिसपर एम्ब्रॉडयरी से फ्लोरल पैटर्न बने थे.
Winter Shopping Market: सर्दियों में कपड़े खरीदने के लिए बेस्ट है दिल्ली के ये मार्केट
Learn more