चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है.
भारतीय टीम के लिए टेस्ट और टी20 में जमकर रन बरसाने वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी टीम में जगह मिली है.
बता दें कि जायसवाल ने भारत के लिए 19 टेस्ट और 23 टी20 मैच खेले हैं, लेकिन अब तक उन्होंने अपना वनडे डेब्यू नहीं किया है.
जायसवाल ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में जमकर रन बनाए हैं. उनके जोरदार फ़ॉर्म को देखते हुए यह साफ है कि जायसवाल तीनों फ़ॉर्मेट के खिलाड़ी हैं.
ऐसे में उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जायसवाल को डेब्यू करने का मौका मिलेगा.
क्योंकि, अगर जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना है तो उससे पहले जरूरी होगा कि वे कुछ वनडे मुकाबले खेलें.
WPL 2025 : 14 फरवरी से शुरू होगा महिला क्रिकेट का महाकुंभ, जानिए पूरा शेड्यूल
Learn more