‘तेरे पास आखिरी 24 घंटे’, पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है.
धमकी देने वाले शख्स ने सांसद को इस बार आखिरी 24 घंटे की मोहलत दी है.
पप्पू यादव को यह धमकी वॉट्सअप मैसेज के जरिए दी गई है.
धमकी भरे मैसेज में लिखा है कि, ‘आखिरी 24 घंटे हैं पप्पू यादव तेरे पास’.
साथ ही एक धमाके का वीडियो भी भेजा गया है.
Pappu Yadav Threat: ‘आखिरी 24 घंटे हैं तेरे पास’, पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी
Learn more