तत्काल टिकट तो सुना होगा, जानिये क्या है प्रीमियम तत्काल...

अक्सर ट्रेन में रिजर्वेशन करवाते वक्त टिकट नहीं मिलती. तो लोग तत्काल में टिकट बुक करवाते हैं.

लेकिन कई बार तत्काल में टिकट न मिलने पर लोग प्रीमियम तत्काल के ऑप्शन से टिकट बुक करते हैं.

भारतीय रेलवे द्वारा रोजाना करीब 22 हजार से ज्यादा ट्रेनें संचालित की जाती है. जिनमें से 13 हजार से ज्यादा ट्रेनें यात्री ट्रेनें होती हैं.

प्रीमियम तत्काल तत्काल से भी महंगा हो सकता है. यहां टिकटों की डिमांड के आधार पर कीमत बदलती रहती है.

इसकी बुकिंग भी सामान तत्काल की तरह एक दिन पहले शुरू हो जाती है. बुकिंग के बाद सीट भी तत्काल की तरह ही अलोट होती है.

लेकिन इसमें फर्क इतना है. इसमें चार्ज आपको तत्काल से भी ज्यादा चुकाना होता है.

इसकी बुकिंग सिर्फ IRCTC की आधिकारिक ऐप या साइट से ही की जा सकती है.

Char Dham Yatra: बिना रजिस्ट्रेशन केदारनाथ जा रहे हैं? तो फंस जाएंगे