अपने जीवन के 25 साल आप सो कर गुजार देते हैं...

इंसान अपने जीवन का एक तिहाई हिस्सा यानि लगभग 25 साल सोने में गुजार देता है. इसके बावजूद कितने ही लोग नींद के बारे में ये रोचक बातें नहीं जानते है. 

आपका दिमाग कितना सर्तक रहता है इसका एक नमूना ये है कि अगर उसे लगता है की आप किसी खतरे में नही हैं तो वे उन आवाजो को छानकर अलग कर देता है जो आप को नींद से जगा सकती हैं, और आप अपनी नींद आराम से पूरा कर पाते हैं.

सोते में करता है दिमाग अनोखा काम

इंसान अक्सर दोपहर के 2.00 बजे और रात के 2.00 बजे सबसे ज्यादा थकान महसूस करता है, ऐसा क्‍यों है इसका भी कोई सुनिश्‍चित जवाब नहीं मिल सका है.

थकान का भी है खास टाइम

नींद का प्रभाव आपके हारमोन स्‍तर के घटने बढ़ने पर काफी ज्‍यादा पड़ता है. एक अध्‍ययन के अनुसार जो लोग ज्यादा या पूरी नींद नहीं सोते उनके हारमोन का स्तर जल्दी गिरता हैं.

हार्मोन पर असर 

कुछ लोगों को नींद में बोलने या चलने की आदत होती है, अगर ऐसा कुछ आपके साथ हो तो हैरान बिलकुल मत हो. आपको जानकर हैरानी होगी कि 15% आबादी को नींद में चलने की और 5% जनसंख्या को नींद में बोलने की बीमारी होती है.

नींद में चलना बोलना है सामान्‍य 

जी हां ये मुहावरा यूंही नहीं बना की इसे तो खुशी से नींद नहीं आती वाकई में जब आप खुश होते हैं तो कम नींद में काम चल जाता है.

खुशी में उड़ जाती है नींद

सुबह 3 से 4 बजे के बीच इंसान का शरीर सबसे कमज़ोर होता है, यही कारण है कि ज़्यादातर लोगों की नींद में मृत्यु इसी समय होती है. इसी तरह नींद में छींकना असंभव है और इंसान बिना खाए 2 महीने तक जीवित रह सकता है, लेकिन बिना सोये केवल 11 दिन तक जीवित रह पाता है.

नींद का असर  

जाने दुनिया के लंबे आदमी के बारे में…