खाली बोतल लौटाने पर भी मिलेंगे पैसे..?

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को काफी दिन बीत चुके हैं. इसके बाद रामलला के दर्शन करने के लिए भक्तों की भारी भीड़ इकठ्ठा हो रही है.

मंदिर के आस पास खाने की चीजों से लेकर पानी की बोतल तक बेची जा रही है जिससे आने वाले श्रद्धालु को भोजन और पानी के लिए समस्या न हो.

इस बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो जमकर वायरल हो रही है जिसमें कहा जा रहा है कि पानी की बोतल वापस करने पर अतिरिक्त पैसे दिए जाएंगे.

दरअसल भक्तों की भारी भीड़ की वजह से कचरा बड़ी समस्या बन सकता है जिससे निपटने के लिए सरकार ने 'द कबाड़ी वाला' को कचरा प्रबंधन का जिम्मा सौंपा है.

शहर में बिकने वाली प्लास्टिक और बोतलबंद सामग्री में बार कोड लगाए गए हैं. प्लास्टिक रेगुलेटेड जोन में 20 से अधिक रिफंड सेंटर बनाए गए हैं.

इस प्रकार लोग कचरा इधर-उधर नहीं फेकेंगे. लोगों से अपील की गई कि वे बार कोड लगे प्रोडक्ट ही खरीदें.