नहीं लगेगी एयर प्यूरीफायर की ज़रूरत,Fresh Air के लिए घर में लगाए यह  5 पौधे

पौधे न सिर्फ घर की शोभा बढ़ाते हैं बल्कि सेहत को भी कई तरह से फायदे देते हैं

इसके लिए 5 ऐसे पौधे जिन्हें आप अपने घर के अंदर लगाकर घर को भी सजा सकते हैं और यह आपको शुद्ध हवा भी देंगें

इनकी देखभाल आसान है और ये हवा में मौजूद हानिकारक तत्वों (जैसे कार्बन डाइऑक्साइड, फॉर्मल्डिहाइड, बेंजीन) को भी सोख लेते हैं

स्नेक प्लांट- पौधा दिखने में स्टाइलिश है और कम रोशनी में जीवित रहता है, यह हवा से टॉक्सिन्स को हटाता है और इसकी देखभाल करना आसान है क्योंकि इसे कम पानी की जरूरत होती है, तो हफ्ते में एक बार पानी दे सकते हैं

मनी प्लांट- घर की सजावट के लिए सबसे पॉपुलर है, यह हवा में मौजूद हानिकारक गैसों को साफ करता है, इसे पानी में बोतल या गमले में आसानी से उगाया जा सकता है इसे ज्यादा पानी और रोशनी की जरूरत नहीं होती है.

एलोवेरा- स्किन और बालों के लिए तो फायदेमंद है ही, साथ ही यह हवा को शुद्ध करता है, इसे आप धूप में रखें और बहुत ज्यादा पानी न दें

पीस लिली- पौधा सुंदर सफेद फूलों के साथ घर की शोभा बढ़ाता है, यह नेचुरल एयर प्यूरीफायर है, यह घर की हवा से मोल्ड स्पोर्स और दूसरी एलर्जिक चीजों को हटाता है, इसे हल्की धूप की आदत होती है.

अरिका पाम- पौधा घर या ऑफिस की सजावट के लिए बहुत अच्छा होता है, यह कमरे की नमी बनाए रखता है और हवा को ताजगी देता है इसे आप रोशनी में रखें और मिट्टी को नम बनाए रखें.

इस वजह से विराट लेने जा रहे संन्यास, रिपोर्ट ने सबको चौंकाया