Skin Care: शीशे सा चमक उठेगा चेहरा, रात में सोने से पहले सिर्फ 10 मिनट करे ये उपाय

विंटर सीजन में ठंडी और शुष्क हवा की वजह से त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है.

ऐसे में स्मार्ट स्किन केयर करना जरूरी होता है. रोजाना रात को सोने से पहले आपको कौन से तीन काम जरूर करने चाहिए, चलिए जानते हैं...

डेली रूटीन में शाम को डबल क्लींजिंग की आदत डालें. कच्चे दूध को कॉटन में भिगोकर अपने फेस को अच्छी तरह से क्लीन करें.

ग्रीन टी को उबालकर छान लें, साथ में बराबर मात्रा में गुलाब जल लेकर स्प्रे बोतल में भर लें.

इसे फेस क्लीन करने के बाद अपने चेहरे पर स्प्रे करें. इससे स्किन फ्रेश और चमकदार बनेगी

सर्दियों में सबसे जरूरी है कि आप क्लींजिंग-टोनिंग के अलावा मॉइस्चराइजिंग भी करें.

इसके लिए सबसे बढ़िया है कि आप बादाम का तेल लगाएं. ये विटामिन ई का बेहतरीन सोर्स होता है और इसमें गुड फैट्स भी होते हैं

बसंत पंचमी पर पहनें इस तरह के येलो सलवार सूट, मिलेगा ब्राइट और ब्यूटीफुल लुक