YouTube Shorts में Instagram जैसे नए फीचर्स, Content Create करना होगा और भी आसान
YouTube ने अपने Shorts क्रिएटर्स के लिए कुछ नए और बेहतरीन टूल्स लेकर आया है.
ये फीचर्स खासतौर पर वीडियो एडिटिंग को आसान और मजेदार बनाने के लिए हैं.
नए एडिटर में क्रिएटर्स वीडियो के हर क्लिप की टाइमिंग को बेहद सटीक तरीके से एडिट कर सकेंगे.
Advanced video editor-
इसमें ज़ूम इन और आउट, स्नैपिंग, क्लिप को रिअरेंज या डिलीट करने के साथ-साथ बैकग्राउंड म्यूजिक और टाइम्ड टेक्स्ट ऐड करने की भी सुविधा होगी.
zoom in and out
अब क्रिएटर्स अपने गैलरी से फोटो उठाकर तैयार टेम्पलेट्स में जोड़ सकेंगे.
Templates feature
अब यूज़र सिर्फ टेक्स्ट कमांड देकर अपने लिए स्टिकर बना सकेंगे जिससे हर वीडियो को एक यूनिक लुक मिलेगा.
AI stickers
Bangkok में है सबसे बड़ी सोने की बुद्ध प्रतिमा, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
Learn more