Yuvraj Singh love story: हेजल कीच से पहली बार कैसे मिले थे युवराज
युवराज सिंह आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं
उन्होंने हेजल कीच से शादी रचाई है, आइए जानें दोनों की लव स्टोरी.
2000 में टीम में डेब्यू करने वाले युवराज ने 17 सालों तक देश के लिए क्रिकेट खेला और 2017 में अपने संन्यास की घोषणा कर दी
उनके क्रिकेट करियर की तरह उनकी पर्सनल लाइफ के भी चर्चे खूब होते हैं
युवराज ने बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच (Hazel Keech) से साल 2016 में शादी रचाई थी
हेजल और युवराज की लव स्टोरी काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग है.
दोनों की पहली मुलाकात एक फ्रेंड की बर्थडे पार्टी में साल 2011 में हुई थी, इस पार्टी में हेजल को देखते ही युवराज उन्हें दिल दे बैठे थे.
काफी लंबे समय डेट करने बाद कपल 20 नवंबर 2016 को शादी के पवित्र बंधन में बंध गया
युवराज सिंह के 5 धांसू रिकॉर्ड, यहां देखें
Learn more