Zareen Khan Hot Photos: 38 साल की उम्र में भी सिंगल बॉलीवुड की ये हसीना, कहा- शादी से भी उठ गया भरोसा...
जरीन खान ने साल 2010 में सलमान खान संग फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
इसके बाद वे कुछ ही फिल्मों में नजर आईं और उनका फिल्मी करियर ज्यादा नहीं चला.
एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ तो ज्यादा सक्सेसफुल नहीं रहीं वहीं उनकी पर्सनल लाइफ भी अच्छी नहीं रही.
उन्हें उनके बॉयफ्रेंड से धोखा मिला और अब शादी से ही उनका भरोसा उठ गया है. वहीं एक्ट्रेस ने अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर बात की और कहा कि वे लकी नहीं हैं.
जरीन ने कहा- शादी एक बड़ी रिस्पॉन्सिबिलिटी है. और जिस तरीके का अभी जमाना चल रहा है, मुझे आई थिंक इसमें नहीं घुसना है.
पहले संभाल-संभाल कर एक दूसरे को चलते थे जैसे कि एक गुस्सा कर रहा है तो दूसरा प्यार से समझा देगा अब वो है ही नहीं.
सब अपनी ईगो में हैं कि मैं क्यों करूं. और ईमानदारी से कहूं तो ये बहुत स्ट्रेसफुल है अब.
जरीन ने आगे कहा कि मेरी लाइफ में बहुत कुछ हो रहा है. मैं बहुत सी चीजें हैंडल कर रही हूं.
मेरी मां, मेरा घर और काम करने की कोशिश कर रही हूं और कुछ पर्सनल चीजें अपने लिए क्रिएट करने की कोशिश कर रही हूं तो इसलिए मैं रिलेशनशिप नहीं संभाल सकती हूं.
Saina Nehwal के बाद इस भारतीय खिलाड़ी का तलाक, 27 साल की उम्र में हुईं पति से अलग