Zomato से खाना आर्डर करना हुआ महंगा, अब इतना लगेगा प्लेटफार्म फीस
ऑनलाइन खाना (Online Food) मंगाने के शौकीनों के लिए बुरी खबर है और ये ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) से जुड़ी हुई है.
ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो ने ग्राहकों को एक झटका दिया है. अब प्लेटफार्म से खाना आर्डर करना महंगा हो गया है.
जोमैटो ने अपने ग्राहकों पर प्लेटफार्म फीस 25% बढ़ा दिया है. इसका मतलब है कि अब जोमैटो पर खाने के हर ऑर्डर पर आपको 5 रुपये तक एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा.
इससे दिल्ली एनसीआर, बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद और लखनऊ में जोमैटो ग्राहक सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे.
गौरतलब है कि यह तब हुआ है जब कंपनी ने इस साल जनवरी में यूजर्स के लिए प्लेटफार्म फीस 3 रुपये से बढ़ाकर 4 रुपये कर दिया था.
दूसरी तरफ, प्लेटफार्म फीस बढ़ाए जाने के बाद सोमवार यानी 22 अप्रैल, 2024 को पहले कारोबारी सत्र में बीएसई पर जोमैटो के शेयरों में 4.50 प्रतिशत से अधिक की उछाल आई.
ग्राहकों पर बोझ बढ़ाने के फैसले के साथ ही कंपनी ने अपनी इंटर-सिटी फूड डिलीवरी सर्विस इंटरसिटी लीजेंड्स (Zomato Intercity Legends) को भी सस्पेंड कर दिया है.