अमित मिश्रा, रायपुर। फर्जी रिटायर्ड IAS बनकर वेबसाइड बनाकर भारी लोन दिलाने के नाम पर ठगने का एक नया तरीका देखने को मिला.

पुलिस ने बताया कि ठगी का यह पूरा खेल इंटरनेट पर वेबसाइड बनाकर किया गया है.  जिसमें देशभर में एक दर्जन से ज्यादा लोगो से आरोपी द्वारा ठगी करने की बात भी सामने आई है. पुलिस को अभी तक आरोपी से ठगी के पैसे नहीं मिले हैं.

दरअसल रायपुर के रविनगर निवासी तुषार महतो को 1 करोड़ का लोन दिलाने के नाम पर 22 लाख 30 हजार रुपये इस ठग ने ले लिये. जिसके बाद तुषार को जब् तक इसके मनसूबे का पता चलता ये रफूचक्कर हो चुका था.

कोई युवा नही बल्कि एक 45 साल का बुजुर्ग था. आरोपी कलकत्ता निवासी सुदीप्तो चटर्जी को पुलिस ने गिरफ्तार ज़रूर कर लिया है. लेकिन अधिकारी बनकर ठगने वाला ये व्यक्ति पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन गया है.