दिल्ली. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट पर हमले किए थे और पाकिस्तानी वायुसेना वहां ढाई घंटे बाद पहुंची थी। इस हमले में जैश के 130 से 170 आतंकी ढेर हो गए थे।

बालाकोट हमले की इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद बड़ी संख्या में लोग जहां सच को सामने लाने के लिए पत्रकार की तारीफ कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कई ऐसे भी लोग हैं, जो उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। उनके दावे पर सवाल उठा रहे हैं।

इटली की पत्रकार फ्रांसेस्का मरीनो वर्ष 2010 में आतंकी संगठन जमात-उल-दावा का सरगना हाफिज सईद का इंटरव्यू लेने के बाद चर्चा में आईं थीं। अपोकैल्पिस पाकिस्तान नामक किताब लिखी थी, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के बारे में लिखा था कि पाकिस्तान दुनिया भर के सबसे ज्यादा खतरनाक देशों में से एक है, जो खतरनाक आतंकियों को पनाह दे रहा है।

इस किताब के बाद पाकिस्तान ने उन पर प्रतिबंध लगा दिया। उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी और जब वह कराची पहुंची, तो उन्हें खुफिया एजेंसी ने हिरासत में ले लिया। बाद में उन्हें पाकिस्तान छोड़कर जाने के लिए कहा गया। अब उनके खुलासे के 24 घंटे के भीतर ही हैकर्स ने उनकी वेबसाइट हैक कर ली है.