दिल्ली। सरकार ने कोरोना के चलते दुनिया के कई देशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए सात मई से तेरह मई तक वंदे भारत मिशन का ऐलान किया है। इसमें स्वदेश आने के लिए इतने रिकॉर्ड तोड़ आवेदन आए कि सरकार की वेबसाइट ही क्रैश हो गई।
दरअसल, कोरोना महामारी के कारण विदेश में फंसे लगभग पंद्रह हजार भारतीयों को सात से 13 मई के बीच 64 उड़ानों के जरिए स्वदेश लाने की भारत सरकार की तरफ से घोषणा की गई थी। जिसके बाद विदेश में रहने वाले भारतीयों ने इतने ताबड़तोड़ अप्लीकेशन भेजे कि नागर विमानन मंत्रालय की वेबसाइट ही क्रैश हो गई। इसके बाद सरकार को वेबसाइट बंद करनी पड़ी।
विदेश में रहने वाले भारतीयों की स्वदेश वापसी की उम्मीदों को उस समय झटका लगा जब इस बारे में मंत्रालय ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर कहा कि हमारी वेबसाइट आवेदन के अधिक बोझ के कारण काम नहीं कर पा रही है। एनआईसी का दल इस पर काम कर रहा है। फंसे हुए नागरिकों को लाने वाली उड़ानों से संबंधित विवरण एअर इंडिया की वेबसाइट पर जल्द ही डाला जाएगा। आप वहां सीधे इसे देख सकते हैं। असुविधा के लिए हमें खेद है। वेबसाइट ठप होने के बाद विदेश से भारत लौटने वालों की उम्मीदों को करारा झटका लगा है।