दिल्ली। हैकर वैसे किसी के साथ भेदभाव नहीं करते। अमीर हो या गरीब, राष्ट्रपति हो या दुकानदार हैकर्स सबको बराबर की चपत लगाते हैं। अब डोनाल्ड ट्रंप इनकी चपेट में आ गए हैं।
 
दरअसल, इन दिनों अमेरिका में अगले हफ्ते होने वाले राष्ट्रपति चुनाव पर सबकी नजरें लगी हैं। इस बीच अमेरिका में बड़ा कांड हो गया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कैंपेन वेबसाइट donaldjtrump.com  को हैकर्स ने हैक कर लिया। हैकर्स ने वेबसाइट हैक करने के बाद क्रिप्टोकरंसी की मांग की  लेकिन बड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार वेबसाइट को रिस्टोर कर लिया गया। अब हैकर्स की धरपकड़ के लिए पुलिस और प्रशासन लग गया है।

ट्रंप की वेबसाइट की हैंकिंग ट्रंप के साथ अमेरिकी प्रशासन के लिए चिंता का सबब बन गई है। खुफिया एजेंसियां हैकिंग ग्रुप्स पर कड़ी निगरानी रख रही हैं। इन हैकर्स ने वेबसाइट पर लिखा कि ‘साइट सीज कर दी गई है।’ हैकर्स ने वेबसाइट पर लिखते हुए चेतावनी दी कि कई डिवाइस कॉम्प्रोमाइज हुई हैं, जो ट्रंप और रिश्तेदारों का पूरा एक्सेस देती हैं। गौरतलब है कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव तीन नवंबर को है। ऐसे में राष्ट्रपति ट्रंप की वेबसाइट का हैक होना सबके लिए चिंता का विषय बन गया है।