राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है। उनके दोनों बेटों की शादी होने वाली है। इसी को लेकर शिवराज सिंह चौहान अपने दोनों बेटों और पत्नी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्यौता देने पहुंचे। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, प्रधानमंत्री से मिलकर मन भावुक हो गया।

बीजेपी मेंबरशिप बढ़ाने पैसों की डिमांड का मामला: विधायक अजय विश्नोई ने दर्ज कारवाई एफआईआर

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल चौहान की सगाई सबसे पहले हुई थी। उनका रिश्ता भोपाल के नामी डॉक्टर के घर की में छोटी बेटी रिद्धि जैन से तय हुआ है। इस सगाई में शिवराज सिंह चौहान और उनके परिवार के करीबी ही शामिल हुए थे। वहीं शिवराज सिंह के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की सगाई अभी कुछ दिन पहले ही लिबर्टी शू के निदेशक की बेटी अमानत बंसल से हुई है।

‘कांग्रेस की हिंदू द्रोह की हद…’, श्योपुर विधायक की करतूतों पर राहुल-खड़गे मांगे माफी, विश्व हिंदू परिषद ने की मांग

दोनों की सगाई के बाद अब नए साल में दोनों बेटों की शादी होने वाली है। जिसके लिए कृषि मंत्री शिवराज सिंह अपने दोनों बेटों और पत्नी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्यौता देने पहुंचे। इसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर की। जिसमें उन्होंने लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी धर्मपत्नी साधना और दोनों बेटों कार्तिकेय-कुणाल के साथ भेंट की। हमने प्रधानमंत्री को दोनों बेटों की शादी में आने का निमंत्रण दिया और उनसे आशीर्वाद लिया। स्नेह, प्रेम, आत्मीयता और अपनेपन से भरे प्रधानमंत्री अभिभावक और बड़े भाई हैं। वह मानवीय संवेदनाओं से भरे अत्यंत सहज और सरल हैं। प्रधानमंत्री से मिलकर मन भावुक हो गया। उनके साथ देश और किसानों के लिए काम करना जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m