दिल्ली. शादियां तो देश में लाखों की होती हैं लेकिन कुछ शादियां ऐसी होती हैं जिनकी चर्चा पूरे देश में हो जाती है. ऐसी ही एक शादी की चर्चा इन दिनों हर तरफ है.
पंजाब के नवांशहर के विधायक अंगद सिंह और उत्तर प्रदेश के रायबरेली की विधायक अदिति सिंह की शादी भी ऐसी ही शादी है जो अपनी यूनिकनेस की वजह से देश में चर्चा में है. जहां दो विधायक शादी के बंधन में बंध रहे हैं. दोनो माननीय 21 नवंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
उत्तर प्रदेश की कांग्रेस विधायक अदिति सिंह की पंजाब के कांग्रेस विधायक अंगद सिंह से सगाई दिसंबर 2018 में हुई थी. अब दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला लिया है. खास बात ये है कि अदिति और अंगद दोनों ही 2017 में पहली बार विधायक बने हैं.