हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर की ऐतिहासिक धरोहर गोपाल मंदिर में शादी का आयोजन किया गया। इस दौरान जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाई गई। राधा कृष्ण की प्रतिमा के सामने मंडप बनाया गया। मंदिर के अंदर ही शाही भोज का आयोजन किया गया। यह मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। वहीं संभागायुक्त ने जांच के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने जांच के लिए अपर कलेक्टर को नियुक्त किया है।
इंदौर के राजवाड़ा स्थित ऐतिहासिक धरोहर गोपाल मंदिर में जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाई गई। समिति ने मंदिर को शादी के लिए किराय पर दिया था। मंदिर समिति ने राजकुमार अग्रवाल के परिवार से 25 हजार रुपये लेकर विवाह की अनुमति दी थी।
ये भी पढ़ें: MP के इस जिले में 8वीं तक के स्कूलों में छुट्टी: सर्दी के चलते लिया फैसला, आदेश जारी…
राधा कृष्ण की प्रतिमा के सामने मंडप बनाया गया। इतना ही नहीं मंदिर के अंदर शाही भोज का आयोजन भी हुआ। जबकि यह मंदिर पुरातत्व विभाग की संरक्षण में है। वहीं मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। संभागायुक्त दीपक सिंह ने जांच के निर्देश दिए है। कलेक्टर आशीष सिंह ने जांच के लिए अपर कलेक्टर को नियुक्त किया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि ऐतिहासिक धरोहर पर इस तरह का आयोजन आपत्तिजनक है। इसकी अनुमति नहीं दी जाती है। इस मामले की जांच पहले एसडीएम ज्योति शर्मा को सौंपी गई थी, लेकिन वह 3 दिन के अवकाश पर है। जांच आज ही की जाना है, इस वजह से जांच एडीएम गौरव बेनल को सौंपी गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक