हेमंत शर्मा, इंदौर। टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विश्व कप में जीत के बाद देशभर में जश्न मनाया गया। वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर में भी भारत की जीत के बाद गजब का नजारा देखने को मिला। दरअसल, इंदौर में एक शादी के दौरान भी बाराती और घराती मैच के रिजल्ट तक शादी को रोक दिया और जैसे ही भारत ने जीत हासिल की लोगों ने नाच गाना शुरू कर दिया।
शनिवार को टी20 विश्वकप का फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसमें भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर जीत हासिल की। भारत की जीत के बाद देशभर समेत इंदौर में भी जश्न मनाया गया है। वहीं एक अनोखा नजारा भी देखने को मिला। दरअसल, इंदौर में वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखने के लिए दूल्हा-दुल्हन ने शादी रुकवा दी। उनके साथ ही बाराती और घराती सब मोबाइल फोन पर मैच देखने लगे। जैसे ही भारत ने जीत हासिल की, उनके चेहरों पर मुस्कान छा गई। भारत के वर्ल्ड कप जीतने के बाद भांगड़ा शुरू हो गया।
इंदौर के स्थानीय बाजारों में भी उत्सव का माहौल था। जहां लोग एक-दूसरे के साथ इस ऐतिहासिक पल की बातें कर रहे थे। जीत के बाद शहर के कई स्थानों पर लोग खुशी जाहिर करने उमड़ पड़े। इस उत्सवी माहौल में विभिन्न आयोजन और सामाजिक संगठनों ने भी अपनी टीम की जीत पर गर्व व्यक्त किया है। वहीं कई जगहों पर जमकर आतिशबाजी की गई। क्रिकेट प्रेमियों ने एक दूसरे को मिठाइयां भी खिलाई।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक