हिन्दू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवता को समर्पित माना गया है. बुधवार का दिन भगवान गणेश जी को समर्पित होता है. इस दिन अगर पूरी श्रद्धा से गणपति बाप्पा की पूजा की जाए, तो जीवन में आने वाली कई समस्याएं दूर हो सकती हैं. खासतौर पर आर्थिक और शारीरिक परेशानियों से जूझ रहे लोगों के लिए बुधवार का दिन बेहद फलदायी होता है.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बुधवार को गणेश जी के साथ-साथ गाय की सेवा करना भी बहुत शुभ माना गया है. कहा जाता है कि इस दिन यदि आप गाय को पालक या हरा चारा खिलाते हैं, तो बुध ग्रह की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आने लगती है.

Also Read This: Rahu Ketu Gochar 2025: राहु और केतु का राशि परिवर्तन, 12 राशियों पर डालेगा असर, इन्हें रहना होगा 18 महीने तक सतर्क…

गाय को हरा चारा खिलाने का महत्व

मान्यता है कि गाय में 36 करोड़ देवी-देवताओं का वास होता है. इसलिए जब आप किसी गाय को हरा चारा खिलाते हैं, तो आप सिर्फ एक पशु की सेवा नहीं कर रहे होते, बल्कि देवी-देवताओं की कृपा भी पा रहे होते हैं. विशेष रूप से बुधवार के दिन ऐसा करने से शुभ फल कई गुना बढ़ जाते हैं.

यदि आपके आसपास गाय उपलब्ध हो, तो उसे पालक या हरा चारा खिलाएं. अगर ऐसा संभव न हो, तो आप नजदीकी गौशाला जाकर भी यह पुण्य कार्य कर सकते हैं.

गणेश जी की पूजा का महत्व

शास्त्रों में कहा गया है कि कोई भी शुभ काम शुरू करने से पहले गणेश जी की पूजा करना जरूरी होता है. बुधवार को पीले रंग के वस्त्र पहनकर और पीले फूलों से गणेश जी की पूजा करने से विशेष फल मिलता है. इस दिन भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए यह मंत्र जप करना विशेष फलदायी माना गया है:

“ॐ गं गणपतये नमः” या “श्री गणेशाय नमः”

इनमें से किसी भी एक मंत्र का श्रद्धा पूर्वक 108 बार जाप करें और फिर भगवान को पीले पुष्प अर्पित करें.

Also Read This: प्रतिदिन रुद्राभिषेक वाले शिवलिंग के दर्शन से होता है लाभ, जानें महत्व और पूजन विधि…