कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. MP की 2 बच्चियों की तालाब में डूबने के कारण मौत हो गई. दोनों बच्चियां मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिले की रहने वाली थी. मौत से परिवार में मातम पसर गया है.
दरअसल, मनेन्द्रगढ़ स्थित चन्वारीडांड में तालाब में नहाने गए दो मासूम बच्चियां तालाब में डूब गई हैं. मृत बच्ची का नाम रोशनी है, जिसके पिता का नाम महेंद्र सिंह है, जो अनूपपुर जिले की रहने वाली थीं. बच्ची सात साल की थी.
इसके साथ ही डिंडोरी जिले की भी एक बच्ची की मौत हुई है, जिसकी उम्र 7 वर्ष है. पिता का नाम उदय सिंह है. जो ग्राम के वार्ड नंबर 9 में रहती थी. दोनों नहाते नहाते अचानक गहरे पानी में चली गई थी.
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चियों को जब तक बचाया जा सकता था. तब तक दोनों बालिकाएं तालाब में डूब गई थीं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक