नई दिल्ली। देश के साथ-साथ दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगामी आदेश तक प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. इस दौरान जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी, वहीं मॉल्स, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम बंद रहेंगे. सिनेमा हॉल 30 प्रतिशत क्षमता से चलेंगे, वहीं रेस्टोरेंट को केवल होम डिलीवरी की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा कर्फ्यू पास जारी किया जाएगा.
मुख्यमंत्री अरविंद कजरीवाल दोपहर एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात की घोषणा की हैं। राज्य में खराब हुए हालत से निपटने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच बैठक हुई, जिसमें वीकेंड कर्फ्यू पर चर्चा हुई. दोनों के बीच बनी सहमति के बाद अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन की घोषणा की है.
इसे भी पढ़ें : EXCLUSIVE : बीजेपी नेता ने वीडियो वायरल कर कहा- असम के बोडो पीपुल्स फ़्रंट के प्रत्याशियों को रेस्ट हाउस में ठहराया गया…
गौरतलब है कि दिल्ली में इस वक्त पहले से ही नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है, वहीं जहां केस अधिक हैं वहां पर कंटेनमेंट ज़ोन पर फोकस किया जा रहा है. इन पाबंदियों के बावजूद भी कोरोना के केस कम नहीं हो रहे हैं. दिल्ली में 24 घंटे में 17,282 केस सामने आए हैं, वहीं 24 घंटे में 104 मौतें हुई हैं. दिल्ली में कुल कोरोना के 7,67,438 केस हैं, जिनमें से 50,736 एक्टिव हैं. अब तक 11,540 मौतें हुई है.
इसे भी पढ़ें : कोरोना महामारी : राज्य प्रशासनिक सेवा संघ, इंजिनियर्स एसोसिएशन और संसदीय सचिव ने की सीएम फंड में मदद