रायपुर. आज के समय में लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या बन गया है वेट लॉस करना. ये काफी मुश्किल काम है, लेकिन अगर कोई ठान ले तो ये काम भी आसान लगता है. लेकिन क्या हो अगर सोते-सोते आपका वजन कम हो जाए, यकिन करना काफी मुश्किल है पर ऐसा किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको बस कुछ शानदार वेट लॉस टिप्स को फॉलो करना होगा.

सोते हुए वजन कम करने के 5 टिप्स

बता दें कि जब हम नींद में होते हैं, तब भी हमारे शरीर के अंदरुनी अंग कार्य करते रहते हैं. इसलिए, नींद के दौरान वेट लॉस करना मुमकिन है और आपका शरीर अतिरिक्त फैट को घटाने का कार्य करता रहता है. इसलिए, इन टिप्स को अपनाने से सोते हुए भी वजन कम किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें – IPL 15: 2011 के बाद 2022 में फिर 10 टीमें लेंगी हिस्सा, 56 की जगह अब होंगे 74 मैच, जानिए अब तक का इतिहास … 

1. ग्रीन टी

ग्रीन टी का सेवन करने से मेटाबॉलिज्म तेज हो जाता है. जिससे आपका शरीर सोते हुए भी फैट बर्न करता रहता है. आप रोजाना 3 कप ग्रीन टी पीने से 3.5 प्रतिशत ज्यादा कैलोरी बर्न कर सकते हैं.

2. रात में एक्सरसाइज

रात में भारी वेट के साथ एक्सरसाइज करने से नींद के दौरान वजन कम किया जा सकता है. क्योंकि, एक्सरसाइज करने के 16 घंटे तक मेटाबॉलिज्म तेज रहता है और शरीर अतिरिक्त फैट को एनर्जी के रूप में इस्तेमाल करता रहता है.

3. सोने से पहले केसीन प्रोटीन शेक का सेवन

एक्सरसाइज के बाद सोने से पहले केसीन प्रोटीन शेक पीना चाहिए. यह प्रोटीन शेक धीरे-धीरे पचता है और रातभर मेटाबॉलिज्म को एक्टिव रखता है. इससे शरीर एनर्जी के लिए मसल्स की जगह सिर्फ फैट का इस्तेमाल करता है.

इसे भी पढ़ें – Shubh Vivah : साल 2022 में खूब सुनाई देगा बैंड-बाजा और बारात का शोर, ये हैं विवाह के लिए शुभ मुहूर्त … 

4. ठंडे पानी से नहाएं

एक्सपर्ट्स के अनुसार, शरीर का ब्राउन फैट कैलोरी बर्न करने में मदद करता है. लेकिन शरीर में काफी कम ब्राउन फैट होता है, जो कि कंधों और गर्दन के पीछे मौजूद होता है. अगर आप रात में जिम के बाद 30 सेकेंड ठंडे पानी से नहाते हैं, तो यह ब्राउन फैट पूरी तरह एक्टिव हो जाता है और आप ज्यादा कैलोरी बर्न कर पाते हैं.

5. इंटरमिटेंट फास्टिंग

वेट लॉस के लिए इंटरमिटेंट फास्टिंग काफी फायदेमंद होती है. इसमें 24 घंटों में से कुछ घंटे खाने की छूट होती है और बाकी के घंटे आपको भूखा रहना होता है. फास्टिंग के समय शरीर पहले से जमा शुगर और फैट को बर्न करके एनर्जी के रूप में इस्तेमाल करता है.