राजनांदगांव. राजनांदगांव विधानसभा में पिंक पोलिंग बूथ बनाया गया है, इस पिंक पोलिंग बूथ में महिलाओं के लिए अलग तथा पुरुषों के लिए अलग मतदान के लिए व्यवस्था की गई है. मतदान करने पहुंची प्रथम 5 महिला मतदाताओं का बुके व नारियल देकर स्वागत किया गया. जिसके बाद मतदान की शुरुआत की गई.

इस मतदान केंद्र का नाम संगवारी मतदान दिया गया है जो केवल महिलाओं के लिए बनाया गया है. यहां मतदान कर्मी से लेकर महिला फोर्स तक सुरक्षा के लिए तैनात है. जहां खुशी-खुशी महिलाओं वोट देने के लिए संगवारी मतदान केंद्र तक पहुंच रहे है और वोट दे रहे है.

बता दें कि राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 97 हजार 480 मतदाता है, इनमें 97 हजार 597 पुरूष, 99 हजार 879 महिला और चार तृतीय लिंग के मतदाता है.