इंद्रपाल सिंह इटारसी, नर्मदापुरम। रानी कमलापति से जबलपुर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express train) के इंतजार में नर्मदापुरम (Narmadapuram) एवं इटारसी (Itarsi)) वासियों का उत्साह देखते ही बना। इस दौरान स्कूली बच्चों ने वंदेभारत्त ट्रेन से इटारसी से पिपरिया तक यात्रा का लुत्फ उठाया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज भोपाल रानी कमलापति (Bhopal Rani Kamlapati Station) से जबलपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान ट्रेन के इटारसी प्लेटफार्म एक पर पहुंचते ही स्कूली बच्चों ने भारत माता की जय नारे लगाकर जोरदार स्वागत किया।
शहर के नागरिक इतने उत्साहित थे कि पूरे स्टेशन परिसर में बाजे-गाजे और ढोल की आवाज गूंज उठी। ट्रेन के इटारसी आने से पूर्व रेलवे अधिकारियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। ट्रेन को देखने के लिए इटारसी के नागरिक भारी संख्या में मौजूद रहे। वंदे भारत ट्रेन को इटारसी से जबलपुर को विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने झंडी देकर रवाना किया। ट्रेन में इटारसी के केंद्रीय विद्यालय और रेलवे स्कूल के बच्चों ने सफर का लुफ्त उठाया। वंदे भारत ट्रेन के स्वागत अवसर पर स्कूली बच्चों एवं स्टेशन अधीक्षक देवेंद्र सिंह मौजूद रहे। बता दें कि नर्मदापुरम प्रदेश का ऐसा जिला जहां वंदे भारत का तीन स्टेशनों पर स्टॉपेज दिया गया है।
स्वागत में उमड़ी हजारों की भीड़
संतोष राजपूत, शुजालपुर(शाजापुर)। वंदे भारत ट्रेन के अंदर संगीत पर झूमते हुए लोग तो ट्रेन के बाहर लोगों की भीड़ ने फूल बरसाकर आज रेलवे स्टेशन शुजालपुर में ट्रेन का स्वागत किया। दमोह के आदिवासियों ने परंपरागत नृत्य से समा बांधकर ट्रेन की शुरुआत को यादगार बनाया। स्वागत के लिए करीब 1000 लोगों की भीड़ रेलवे स्टेशन पर उमड़ी। ट्रेन के बाहर लोगों में सेल्फी लेने की होड़ रही। ट्रेन के अंदर सफर कर रहे लोगों में भी भारी उत्साह देखा गया। शुजालपुर रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक नायक, पूर्व विधायक जसवंत सिंह हाडा, एसडीएम सतेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मंचासीन रहे। वक्ताओं ने वंदे भारत ट्रेन को प्रदेशवासियों के लिए नई उपलब्धि बताया। ट्रेन के आते ही लोगों में सेल्फी लेने व वीडियो बनाने के लिए होड़ लग गई।
संगीत के साथ सफर का आनंद उठाया
स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार के साथ करीब 80 लोग शुजालपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन में यात्रा के लिए सवार हुए। ट्रेन के अंदर भी उत्साह का माहौल दिखा। स्कूली बच्चे व यात्रा कर रहे युवा गिटार पर देशभक्ति के गीत गाने के साथ ही अन्य उल्लास भरे संगीत के साथ सफर का आनंद उठाया। दमोह निवासी तीर कमान लेकर ट्रेन में वाद्य यंत्र बजा रहे सामा ने बताया कि वह पहली बार किसी ट्रेन में बैठे हैं। रेलवे के स्टाफ ने भी उनका स्वागत किया। शुजालपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के लोको पायलट एमबी गुप्ता, सहायक लोको पायलट निर्मल दास बैरागी, गार्ड एमसी जाखड़, सीएलआई अरुण सक्सेना का शुजालपुर में साफा बांधकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन रेणुका पोद्दार ने किया। आभार सीनियर डीएमएम अमीर यादव ने व्यक्त किया। रेलवे के सुजीत शर्मा ने भी गीत गाकर समा बांधा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक