स्पोर्ट्स डेस्क– क्रिकेट में भले ही कोहली एंड कंपनी साउथ अफ्रीका में अभी लय नहीं पकड़ पाई है। और टेस्ट सीरीज गंवा दिया है। लेकिन न्यूजीलैंड में टीम इंडिया के जूनियर्स ने जीत दर्ज करने का अपना एक अलग ही अंदाज बना लिया है। हार तो दूर की बात अब तो इन्होंने 10 विकेट से जीतने का एक ट्रेंड सा बना लिया है। एक मैच की बात हो तो अलग है। यहां तो राहुल द्रविड़ के धुरंधर पिछले दो मैच से 10 विकेट से जीत दर्ज कर रहे हैं।
अंडर-19 वर्ल्डकप में भारतीय टीम ने अपने सभी ग्रुप मुकाबले खेल लिए हैं। और ग्रुप बी में सभी मैच भी जीते हैं।
ग्रुप बी में भारतीय टीम का तीसरा मुकाबला जिम्बाब्वे की टीम से था। जहां टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज की।
मुकाबले में 10 विकेट से जीत
भारत के आखिरी ग्रुप मुकाबले में आज जिम्बाब्वे की टीम थी। जहां जिम्बाब्वे की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी विरोधी टीम, इंडियन युवा गेंदबाजों के आगे कहीं नहीं टिक सकी। भारतीय गेंदबाज पिछले मैचेस की तरह इस मुकाबले में भी अपने पूरे रंग में नजर आए। और पूरी जिम्बाब्वे की टीम को 48.1 ओवर में 154 रन पर ऑलआउट कर दिया।
भारतीय गेंदबाजों का शानदार खेल
मुकाबले में इंडियन गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी की। अनुकूल रॉय की फिरकी में जिम्बाब्वे के बल्लेबाज चकमा खाते नजर आए। अनुकूल रॉय ने सबसे ज्यादा 4 विकेट निकाले। इसके अलावा अर्शदीप सिंह, और अभिषेक शर्मा ने 2-2 विकेट निकाले। तो वहीं शिवम मावी और रियान पराग ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
दमदार भारतीय बल्लेबाजी
जिस टीम के कोच द वॉल राहुल द्रविड़ हों, उस टीम के बल्लेबाजों से ये उम्मीद तो बिल्कुल भी नहीं कर सकते की वो इतनी आसानी से विरोधी टीम को विकेट देंगे। और पिछले दो मैच से यही देखने को मिल रहा है। भारतीय टीम ने इस मैच में भी अपने पिछले मुकाबले की तरह 10 विकेट से जीत दर्ज की। शुभमन गिल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और हार्दिक देसाई की बल्लेबाजी के आगे जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की एक ना चली। और भारतीय टीम को इन दोनों ही युवा बल्लेबाजों ने 10 विकेट से रिकॉर्ड जीत दिला दी। भारतीय टीम ने 155 रन के टारगेट को 21.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। भारतीय टीम की ओर से शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए। इसके लिए 59 गेंद का सामना किया। अपनी इस पारी में इस युवा बल्लेबाज ने 14 चौका और 1 सिक्सर भी लगाया। इसके अलावा हार्विक देसाई ने 73 गेंद में 56 रन बनाए। दोनों ही बल्लेबाज नाबाद रहे।
मैन ऑफ द मैच
मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए शुभमन गिल को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। शुभमन ने शानदार 90 रन की आतिशी नाबाद पारी खेली।
क्वार्टर फाइनल में भारत
वैसे तो अपने पिछले मुकाबले में ही भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली थी। अब अपने ग्रुप मुकाबले के सभी मैच जीतकर टीम क्वार्टरफाइन में एंट्री कर रही है। जहां भारत का मुकाबला बांग्लादेश की टीम से होगा।
अबतक अजेय है भारत
मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय अंडर-19 टीम अबतक अजेय है। अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराकर टूर्नामेंट में जीत से आगाज किया। तो फिर अपने दूसरे मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी को एतरफा अंदाज में हरा दिया। और अब जिम्बाब्वे की टीम को भी कुछ उसी अंदाज में हराया।