इंदौर- होल्कर स्टेडियम में जब आज मुकाबला शुरू हुआ, तो यहां मौजूद ज्यादातर क्रिकेट फैंस रोहित के बल्ले से रन देखना चाहते थे। क्योंकि उन्हें मालूम था अगर रोहित का बल्ला बोलेगा, तो फिर कोई नया रिकॉर्ड जरूर बनेगा और हुआ भी वही इंदौर के होल्कर मैदान में इस मुकाबले को देखने के लिए फैंस ने जिस तरह टिकट के लिए मेहनत की थी। रोहित के इस रिकॉर्ड के बाद उनका होल्कर में मैच देखने आना सफल भी हो गया। क्योंकि रोहित ने ऐसी बल्लेबाजी की है, जिसका सामना कोई भी विरोधी टीम का गेंदबाज नहीं करना चाहेगा। अभी ज्यादा दिन नहीं हुए जब रोहित ने मोहाली में इसी श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ दिया था। और पूरे मैच में श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी।
होल्कर में हुआ रो’हिट
होल्कर में टीम इंडिया के हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा एक बार फिर से हिट हो गए। इस बार वनडे नहीं बल्कि टी-20 क्रिकेट में रोहित ने कमाल किया है। श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने 35 गेंद में शतक जड़ दिया। जो टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक है और ये रोहित का रिकॉर्ड भी, हलांकि अपनी इस पारी के दौरान रोहित ने टोटल 43 गेंद खेले, जिसमें 118 रन बनाए, अपनी इस ताबड़तोड़ पारी में 12 चौके और 10 छक्के उड़ाए, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए इतना आसान नहीं होता है।
डेविड मिलर के रिकॉर्ड की बराबरी
टी-20 क्रिकेट में इस तूफानी शतक के साथ ही रोहित शर्मा ने डेविड मिलर के सबसे तेज शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है। इसी साल साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 क्रिकेट में 35 गेंद में शतक लगाकर रिकॉर्ड बनाया था। जिसकी बराबरी अब रोहित शर्मा ने कर ली है।
होल्कर में सहवाग भी कर चुके हैं कमाल
इंदौर के इस होल्कर मैदान में टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंन्द्र सहवाग ने भी कुछ साल पहले 219 रन की पारी खेली थी। लेकिन वीरू ने ये कमाल वनडे क्रिकेट में किया था। और तब ये स्कोर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट का हाई स्कोर था। लेकिन वीरू के इस रिकॉर्ड को भी रोहित शर्मा तोड़ चुके हैं।
3 डबल सेंचुरी लगा चुके हैं रोहित
एक कार्यक्रम में जब सचिन तेंदुलकर से पूछा गया था की आपका रिकॉर्ड कौन तोड़ सकता है तो सचिन ने जवाब दिया था रोहित और विराट कोहली दो ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जो उनके रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। तब रोहित के नाम पर किसी को भरोसा ना हुआ रहा होगा की ये बल्लेबाज भी कुछ कर सकता है क्योंकि तब रोहित बुरी तरह से फ्लॉप चल रहे थे लेकिन विराट कोहली अपने पूरे शबाब पर थे।
लेकिन अचानक से जब रोहित शर्मा ने एक बार ट्रैक पकड़ा और रन बनाना शुरू किया तो फिर उन्होंने जल्द ही टीम के इंडिया के हिटमैन की उपाधि भी हासिल कर ली। रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन-तीन दोहरा शतक लगा चुके हैं। तीसरा दोहरा शतक तो अभी हाल ही में रोहित शर्मा ने मोहाली में इसी श्रीलंका टीम के खिलाफ लगाया। और जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, वो उन्हें लगातार बड़ा क्रिकेटर बनाता जा रहा है।
जिम्मेदारी के साथ इनके खेल में आता है निखार
दुनिया में हर तरह के खिलाड़ी होते हैं कोई जिम्मेदारी आने के बाद दमदार खेल दिखाता है, तो कोई बिना जिम्मेदारी के बेहतर खेल दिखा पाता है। वर्ल्ड में कई ऐसे खिलाड़ी और क्रिकेटर भी हुए हैं, जिन्हें जिम्मेदारी मिली तो वो फ्लॉप हो गए, लेकिन बिना बड़ी जिम्मेदारी के दमदार खिलाड़ी रहे। रोहित शर्मा एक ऐसे खिलाड़ी हैं जब इन्हें कोई जिम्मेदारी मिल जाती है तो ये और दमदार खिलाड़ी बन जाते हैं। आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी जब रोहित शर्मा को दी गई तो ना सिर्फ उनका खेल बदल गया। बल्कि अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन भी बनाया।
कुछ ऐसा ही नजारा टीम इंडिया से भी देखने को मिल रहा है। विराट कोहली नहीं हैं तो टीम इंडिया की कप्तानी इन दिनों रोहित शर्मा कर रहे हैं। और अपनी कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया को सीरीज में जीत दिलाई और दोहरा शतक भी जड़ दिया। इतना ही नहीं अब टी-20 सीरीज में भी पहले मैच में शानदार कप्तानी कर टीम इंडिया को जीत दिलाई। कई अच्छे फैसले किए जिसकी हर किसी ने तारीफ की, और अब दूसरे टी-20 में खुद रिकॉर्ड तोड़ शतक ठोक दिया। यही तो होता है कैप्टन जो खुद अपनी ही टीम के खिलाड़ियों के लिए एक स्टैंडर्ड मेंटेन करे।