लखीमपुर खीरी. तिकुनिया हिंसा मामले में आरोपी केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है. जेल की बैरक में उसे गर्मी न लगे इसके लिए चार-चार कूलर लगाए हैं. यही नहीं उसके लिए घर से पकाया हुआ पसंद का स्पेशल वेज खाना भी जेल पहुंचाया जाता है. खबरों के मुताबिक आशीष मिश्रा के लिए बाहर से स्पेशल पान भी मंगाया जाता है, वह भी एक या दो बार नहीं बल्कि पूरे 30 से 40 पान मंगाए जा रहे हैं. इसके अलावा उसके लिए नए गद्दे और चादर का इंतजाम भी किया गया है.

बता दें कि 3 अक्टूबर 2021 को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया हिंसा में चार किसान सहित 8 लोगों की मौत हो गई थी. हिंसा का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा 24 अप्रैल से लखीमपुर जेल की बैरक नंबर 20 में बंद है. किसानों पर कार चढ़ाने का मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा आशीष मिश्रा को लखीमपुर जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है. खाने-पीने से लेकर उसके रहने का भी खास इंतजाम किया गया है. सूत्रों का कहना है कि बैरक में उसके लिए चार कूलर लगवाए गए हैं और स्पेशल पान भी बाहर से मंगाया जा रहा है. दिनभर में आरोपी आशीष मिश्रा बैठे-बैठे 40 पान चबला जाता है.

इसे भी पढ़ें – कई राज्य के किसान जाएंगे लखीमपुर खीरी, आंदोलन में खोए अपने साथी को दिलाएंगे न्याय, BKU ने किया ऐलान

सूत्रों के मुताबिक आशीष को सुरक्षा के मद्देनजर बैरक नंबर 20 में रखा गया है. उसे किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, इसलिए बैरक में 24 अप्रैल से पहले ही नए गद्दे और चादर की व्यवस्था की गई थी. आशीष मिश्रा को अन्य बंदियों से अलग रखा गया है. जेल के अंदर ही उसे हर संभव मदद दी जा रही है. इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. तापमान 40 डिग्री से ज्यादा है. ऐसे में जेल में मंत्री पुत्र को भी गर्मी सता रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक