संदीप शर्मा, विदिशा। गंजबासौदा गांव में मातम पसर गया है. चारों तरफ से चीख पुकार सुनाई दे रही है. कोई अपने पति के लिए तड़प रहा है, तो कोई अपने बच्चे को बचाने की भीख मांग रहा है. कई सिंदूर उजड़ने की खबर है. चारों ओर से बस रोने की आवाजें सुनाई दे रही है. इसी बीच एक महिला अपने बच्चे को बचाने के लिए प्रभारी मंंत्री से गुहार लगाती रही, लेकिन मंत्री साहब अलग ही तेवर में दिखे. मुंह फेरते हुए दबे पांव निकल लिए.

 

महिला को अनदेखा कर गए मंत्री साहब…

एक मां अपने बच्चे के लिए चीखती रही. मंत्री के सामने हाथ फैलाकर गुहार लगाती रही, लेकिन मंत्री साहब कुछ कहे बगैर ही वहां से दबे पांव निकल लिए. मां बिलखती रही, लेकिन मंत्री साहब देखे तक नहीं. न मां की अलाप सुने. मुंह टेड़ाकर के निकल लिए. उनके साथ की परिवारों का हाल भी बेहाल है.

दरअसल, विदिशा के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग मौके पर पहुंचे हैं. जहां एक महिला अपने बच्चे को बचाने के लिए गुहार लगा रही है. वहां मंत्री  विश्वास सारंग महिला को ढांढस बांधने की बजाय मुंह फेर के चले गए. गांव में लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. चारों ओर आंसुओं की धार है. बस गांव में चीख-पुकार है.

बता दें कि देर रात कुआं धसकने से 40 लोगों में 20-25 लोगों की मौत की खबर है. एक साथ मौके से 5 एंबुलेंस को रवाना किया गया है. फिलहाल मौत की पुष्टि नहीं की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक कई लोगों के मौत की खबर है. लोग चीख-चीखकर रो रहे हैं. महिलाएं अपने बच्चों को बचाने के लिए मंत्री जी से गुहार लगा रही हैं.

गंजबासौदा के लाल पठार क्षेत्र में बड़ी घटना रात्रि 1:30 बजे के बाद मलबे में से निकली लाशें कोई भी अधिकारी स्पष्ट जानकारी देने को तैयार नहीं है. केवल एंबुलेंस उनसे ही अनुमान लगाया जा सकता है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक 20-25 लोगों की मौत की खबर है.

देखिए ये वीडियो-

देखिए वीडियो-

 

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक