रवि रायकवार, दतिया। जिले के जिगना थाना क्षेत्र के एक गांव में दिल हदला देने वाला मामला सामने आया है। जहां बिना परकोटे वाली कुए में साइकिल सहित गिरने से दो मासूम की दर्दनाक मौत हो गई है। दो मासूम की मौत से गांव में शोक की लहर व्याप्त है। इधर अलीराजपुर जिले के जोबट में मारुति वैन में आग लग गई। वैन धू-धूकर बीच सड़क पर जल गई। इस घटना में किसी जनहानि की खबर नहीं है। आग लगने का कारण वैन पर अवैध रूप से गैस रिफिलिंग की जा रही थी जिससे गैस का रिसाव होने से अचानक आग भड़ गई।

पहली घटना दतिया जिले के जिगना थाना क्षेत्र के कामर गांव की है, जहां दो मासूम लोकेश 12 साल और प्रिंस 7 साल साइचिल चलाते हुए साइकिल सहित कुएं में गिर गए जिससे दोनों की मौत हो गई। बताया जाता है कुआं गांव के बाहर समत जगह पर और बिना परकोटे का है। दोनों मासूम एक के बाद एक सीधे कुएं में जा गिरे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सुनील जोशी,अलीराजपुर। जिले के जोबट में एक मारुति वैन में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण मारुति वैन धू-धू कर जल गई। घटना जोबट शहर के शिव मार्ग की है। जानकारी के मुताबिक वैन में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग की जा रही थी। गैस रिफिलिंग के दौरान ही अचानक गैस का रिसाव हुआ और वैन में आग लग गई। अचानक लगी इस आग से अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड का अमला मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, हालांकि रहवासी क्षेत्र में आग लगने से बड़ी हानि हो सकती थी लेकिन समय रहते आस पास के रहवासियों और फायर ब्रिगेड व पुलिस ने आग पर काबू पा लिया।

वैन पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
इस घटना ने प्रशासनिक लापरवाही भी एक बार फिर उजागर कर दी है,वैन में आग लगने के बाद बड़ा सवाल है कि कैसे रहवासी क्षेत्र में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का काम किया जा रहा था और प्रशासन को भनक तक नहीं लगी। वहीं खाद्य आपूर्ति कनिष्ठ अधिकारी सुनीता मसरम ने पंचनामा बनाकर जली वैन के साथ दो गैस सिलेंडर और गैस रिफिलिंग के वॉल्व व नोजल जब्त की है। मौके पर पहुंचे एसडीएम देवकीनंदन सिंह ने बताया कि मामले में जो भी तथ्य सामने आते हैं उसके बाद अन्य कार्रवाई की जाएगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus