Crime News. उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में घर घुसकर युवक की हत्या और बुजुर्ग महिला पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, रात के अँधेरे में प्रेमी राहुल अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था, जहां प्रेमिका की दादी रामदेवी ने उसे देख लिया. इसके चलते प्रेमी ने दादी पर हमला कर दिया. दादी की आवाज सुनकर जब चाचा सुरेंद्र उठा तो उस पर भी जानलेवा हमला कर दिया. इलाज के दौरान प्रेमिका के चाचा की मौत हो गई. वहीं, दादी जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है.
फिलहाल, पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए हत्यारोपी प्रेमी राहुल को गिरफ्तार कर लिया है. वह रात के अंधेरे में नाबालिग प्रेमिका से मिलने आया था. लेकिन प्रेमिका की दादी की नजर उस पर पड़ गई थी. पकड़े जाने के डर से उसने दादी पर लोहे की रॉड से हमला कर मरणासन्न कर दिया. चीख-पुकार सुन पर प्रेमिका का चाचा दौड़ा तो प्रेमी ने उसे भी लहूलुहान कर दिया. जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस को कई सुराग हाथ लगे तो मामला प्रेम प्रसंग का निकला. अपनी पहचान उजागर ना हो जाए इसलिए प्रेमी ने यह कदम उठाया था. पुलिस ने प्रेमिका के फोन को सर्विलांस पर रखा था, जिसके बाद घटना की परत दर परत अपने आप खुल गई.
इसे भी पढ़ें – IRS अधिकारी के फ्लैट में मिली गर्लफ्रेंड की लाश, अफसर बॉयफ्रेंड गिरफ्तार; 3 साल से लिव-इन रिलेशन में थी BHEL की डिप्टी मैनेजर
जानकारी के मुताबिक, औरैया निवासी बीरेंद्र कुमार दिल्ली में रहकर नौकरी करता था. उसकी नाबालिग बेटी कुछ दिन पहले दिल्ली से गांव तकिया आई हुई थी. उसका प्रेम प्रसंग गांव के राहुल नाम के लड़के से चल रहा था. 19/20 मई की रात राहुल अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर आया था, लेकिन प्रेमिका की दादी रामादेवी ने उसे देख लिया. जिसपर राहुल ने रामादेवी पर रॉड से हमला कर दिया. आवाज सुनकर जब रामादेवी का बेटा (45) सुरेंद्र उठा तो राहुल ने उसपर भी एक के बाद एक कई वार किए. सुरेंद्र की मौत हो गई थी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक